कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र उजागर करते हुए कहा कि, भाजपा बोलती कुछ और हैं करती कुछ और हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत एक तरफ़ मदरसों में जाते हैं तो दूसरी तरफ़ उत्तर प्रदेश में मदरसों की जांच का आदेश होता हैं तथा असम में मदरसों पर बुल्डोजर चलता हैं।
पसमांदा राजनीति को लेकर जो नेरेटिव भारतीय जनता पार्टी बनाना चाहती हैं ज़मीन पर यह लोग उसके बिलकुल ही अलग हैं, भाजपा शासित राज्यों के आंकड़े उठा कर देख लीजिए. हर तरफ़ भाजपा का दोहरा चरित्र देखने को मिल जाएगा।
अब इस दोहरे चरित्र को अल्पसंख्यक तथा अन्य सभी समुदाय समझने लगे हैं. यह सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ट्रैप और नेरेटिव हैं।
पुलिस प्रताड़ना के सभी आंकड़े उठा कर देखिए उसमें सबसे ज्यादा गरीब लोग मारे जा रहें हैं, जेल जा रहें हैं प्रताड़ित हो रहें हैं. भाजपा जिस पसमांदा की बात कर रहीं हैं यह वहीं गरीब लोग हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, प्रधानमंत्री का भी नारा झूठा हैं, सबका साथ सबका विकास पूरी तरह से झूठा हैं. प्रधानमंत्री तीन तलाक़ की बात करते हैं, मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने की बात करते हैं. लेकीन उन्हीं की सरकार बिलकीस बानो के 11 बलात्कारियों को रिहा कर देती हैं।