भारत मे मुस्लिम छात्रों का सबसे बड़ा संगठन, मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ने एक स्कॉलरशिप योजना शुरू की है, जरूरतमंद छात्रों को दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप का नाम गरीब नवाज के नाम पर रखा गया है।
मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुदस्सिर अशरफी ने बताया कि इस स्कॉलरशिप को शुरू करने का मतलब यह है कि जो स्टूडेंट्स आर्थिक कारणों से अपनी शिक्षा को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं वह MSO से स्कॉलरशिप लें और अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाएं।
उन्होंने बताया कि आज हम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में देखते हैं की बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं तो बीच में ही अपनी शिक्षा को छोड़कर घर चले जाते हैं या कोई काम करने लगते हैं, उसकी वजह हमने देखा कि उनके पास फीस देने के लिए पैसे नहीं होते हैं किताबें खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं इसीलिए इस स्कॉलरशिप को शुरू किया गया है ताकि वह अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकें और कोई भी आर्थिक तंगी की वजह से अपनी पढ़ाई ना छोड़े,किसी के तालीम के सफर में रुपया बाधा ना बने।

मौलाना मुदस्सिर अशरफी ने बताया कि जो छात्र जरूरतमंद हैँ वह मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया से राब्ता करके स्कॉलरशिप ले सकते हैं उन्होंने कहा कि इस स्कॉलरशिप का फॉर्म मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर मौजूद है इसके अलावा सोशल मीडिया पर जो आईडी और पेज हैं उस पर मौजूद है आप वहां से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उस फॉर्म को भरकर मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के ईमेल पर या नई दिल्ली के एड्रेस पर आप भेज सकते हैं।
एमएसओ अध्यक्ष ने बताया कि इस स्कॉलरशिप में सिर्फ कॉलेज या यूनिवर्सिटी के छात्र ही नहीं बल्कि मदरसे के छात्र भी फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो छात्र भी यह स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं वह 10 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं, 10 अप्रैल 2025 आखिरी तारीख है इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।