दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्य करने वाली राबिया सैफी के साथ सामूहिक बलात्कार और चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या के मामले को लेकर एआईएमआईएम पूरी तरह से परिवार को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहीं हैं।
राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) लगातार विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहीं हैं।
एआईएमआईएम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ राबिया सैफी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क से न्यायालय तक की लड़ाई लड़ रहें हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा फिलहाल राबिया सैफी का केस लड़ रहें हैं तथा कलीमुल हफीज़ लगातार उनके संपर्क में बने हुए हैं।
केस की तैयारियों का जायज़ा लेने एवं स्टेटस जानने के लिए कलीमुल हफीज़ ने महमूद प्राचा से उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात भी की हैं।
Discussed the legal status of #Rabiya_Saifi with @MehmoodPracha today
We demand #JusticeForRabiyaSaifi pic.twitter.com/fl8xfBbTyh
— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) September 16, 2021
कलीमुल हफीज़ का कहना हैं मजलिस आख़िर तक राबिया को इंसाफ़ दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। हम पीड़ित परिवार का दर्द समझ सकते हैं। हम परिवार को इंसाफ दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।