Journo Mirror
भारत

NCP नेता सैयद जलालुद्दीन ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर किए गंभीर सवाल, बोले- क्या राहुल गांधी नीली नरसंहार के पीड़ित मुसलमानों को न्याय दिलाएंगे?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन सैयद जलालुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस मुसलमानों से कब माफी मांगेगी.

मुझे नहीं पता कि देश की आजादी के बाद कितने सांप्रदायिक दंगे हुए हैं, लेकिन मध्य असम के नीली में निर्दोष बंगाली मुसलमानों के पहले संगठित नरसंहार की चीखें आज भी सुनाई देती हैं और न्याय की तलाश जारी है। उनकी आत्माएं अभी भी भटक रही हैं। अब जब इस हत्याकांड को 40 साल हो गए हैं और कांग्रेस के बेताज बादशाह राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो नया यात्रा’ लेकर असम पहुंच रहे हैं, तो हम उनसे मांग करते हैं कि वे नेल्ली के मुसलमानों के साथ भी न्याय करें।

क्योंकि फरवरी 1983 में इस नरसंहार को अंजाम दिया गया था, उस समय केंद्र और राज्य दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस ने ही आरोपियों को माफ कर दिया था।

एनसीपी के महासचिव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग सैयद जलालुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने आगे कहा कि 18 फरवरी 1983 की सुबह कैसे 10 हजार से ज्यादा बंगाली मुसलमानों की हत्या कर दी गई.

उस वक्त केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. 588 एफआईआर दर्ज हुईं लेकिन केंद्र में कांग्रेस सरकार और असम गन परिषद् के बीच एक समझौते के तहत सभी मुकदमे वापस ले लिए गए और इतने बड़े पैमाने पर नरसंहार में शामिल सभी अपराधियों को बरी कर दिया गया।

1984 से यह एक साल पहले हुआ था। उन्होंने कांग्रेस के कारनामे को दुनिया के सामने लाने के लिए बीबीसी और अन्य रिपोर्टों का भी हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी सभी को नई न्याय देने और मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं, जो एक अच्छा कदम है, लेकिन सवाल यह है कि निर्दोष मुसलमानों के खून से रंगे कांग्रेस के हाथ कैसे पाक होंगे?

उन्होंने कहा कि जब केंद्र में डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री रहते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने 1984 में सिखों के नरसंहार के लिए सिखों से माफी मांगी और सोनिया गांधी ने एक सिख को देश का प्रधानमंत्री बनाकर दाग धोने की कोशिश की, लेकिन क्या मुसलमानों को न्याय मिला? क्या कांग्रेस ने आज तक मुसलमानों से माफ़ी मांगी है? कांग्रेस काल में मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर हो गई, ये बात सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती, जिसका गठन कांग्रेस सरकार ने ही किया था।

अगर आज तक अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया को अल्पसंख्यक दर्जा नहीं दिया गया तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। अब बीजेपी नेता विनय कटियार ने अपने टीवी शो में खुलासा किया है कि 6 दिसंबर 1992 को जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई थी तो केंद्र की कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने कारसेवकों की मदद की थी। नियमित सेना तैनात करके मस्जिद को शहीद कर दिया गया।

एनसीपी नेता सैयद जलालुद्दीन ने कहा कि क्या राहुल गांधी वाकई न्याय मुसलमानों को भी दिला पाएंगे? उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पहले देश के मुसलमानों से अपने सभी पापों के लिए माफी मांगें और फिर मोहब्बत और न्याय की दुकान के बारे में बात करें।

Related posts

Leave a Comment