Journo Mirror
भारत

फिलिस्तीन के मजलूमों को मिला प्रियंका गांधी का साथ, बोली- दुनिया की हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वे इजराइल सरकार के नरसंहार की निंदा करें

फिलिस्तीन में इजराइल द्वारा किए जा रहें नरसंहार को लेकर पूरी दुनिया के अमनपसंद लोग चिंतित है तथा सभी लोग चाहते है कि किसी भी तरह यह नरसंहार रुके।

इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक बार फिर इजराइल द्वारा किए जा रहें नरसंहार का खुलकर विरोध किया है।

प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट के जरिए कहा कि, गाजा में हो रहे भयानक नरसंहार में दिन-प्रतिदिन मारे जा रहे नागरिकों, माताओं, पिताओं, डॉक्टरों, नर्सों, सहायताकर्मियों, पत्रकारों, शिक्षकों, लेखकों, कवियों, वरिष्ठ नागरिकों और हजारों मासूम बच्चों के लिए आवाज़ उठाना अब पर्याप्त नहीं है।

यह हर सही सोच वाले व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसमें वे सभी इजरायली नागरिक भी शामिल हैं जो घृणा और हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं, और दुनिया की हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वे इजरायल सरकार के नरसंहार कार्यों की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें।

उनकी हरकतें एक ऐसी दुनिया में अस्वीकार्य हैं जो सभ्यता और नैतिकता का दावा करती है। इसके बजाय हम इजरायल के प्रधानमंत्री की छवि के अधीन हैं, जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस में खड़े होकर तालियाँ बजाई जा रही हैं।

वे इसे “बर्बरता और सभ्यता के बीच टकराव” कहते हैं। वे बिल्कुल सही हैं, सिवाय इसके कि वे और उनकी सरकार बर्बर हैं और उनकी बर्बरता को पश्चिमी दुनिया के अधिकांश लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह देखना वाकई शर्मनाक है।

Related posts

Leave a Comment