Journo Mirror
भारत

मुजफ्फरनगर: कावड़ यात्रा से पहले पुलिस ने मीट का कारोबार करने वाले 90 लोगों पर की कार्यवाही, यात्रा से पहले लगभग 500 लोगों के खिलाफ़ होगा एक्शन

उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस ने मुसलमानों को डराना शुरू कर दिया हैं, मीट का कारोबार करने वालों के खिलाफ़ बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रहीं हैं।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मीट का कारोबार करने वाले 90 लोगों को थाने बुलाकर उनके खिलाफ़ धारा 151 के तहत कार्यवाही की हैं।

पुलिस अफ़सर ने अपने आधिकारिक बयान में बताया हैं कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 90 अभियुक्तों को थाने बुलाकर उनके खिलाफ़ 151 का चालान किया गया हैं।

पत्रकार वसीम अकरम त्यागी के मुताबिक़, कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र मुजफ्फरनगर पुलिस ने 90 ऐसे लोगों को थाने बुलाया जो गोश्त के व्यापार से जुड़े थे. इनमें हो सकता है कि कोई गौकशी के अपराध में लिप्त रहा हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि सब के सब गौकशी में लिप्त हैं।

बावजूद इसके मुजफ्फरनगर पुलिस ने 151 के तहत जेल भेज दिया. जेल भेजने की वजह तो और भी अजीब है, पुलिस को लगता है कि ये लोग गौकशी कर सकते हैं, इसलिए इनके ख़िलाफ कार्रावाई की गई है, वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान यह अभियान चलेगा और अभी 500 लोगों पर इसी तरह की कार्रावाई हो सकती है, गजब है न.

Related posts

Leave a Comment