उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मुस्लिम युवक के साथ अगर किसी हिंदू युवती को देख लेते हैं तो कथित लव जिहाद का आरोप लगाकर पिटाई करने लगते हैं।
बरेली के थाना किला इलाक़े में एक हिंदू युवती के साथ पार्क में बैठकर बातचीत कर रहें मुस्लिम युवक की कट्टरपंथियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी हैं।
इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें कुछ लोग एक मुस्लिम शख्स के साथ मार पिटाई कर रहे हैं।
दरअसल मुस्लिम शख्स एक हिंदू महिला के साथ पार्क में बैठा था. तभी अचानक कुछ लोग वहां आकर मुस्लिम शख्स के साथ बदतमीजी करने लगे और कथित लव जिहाद का आरोप लगाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी हैं, बरेली पुलिस के मुताबिक़, संदर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना किला, बरेली पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगो की गिरफ्तारी कर ली गयी है. वीडियो के आधार पर अन्य लोगो की पहचान की जा रही है।