Journo Mirror
भारत

राजस्थान: वक्फ बोर्ड की संपत्ति को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नीलाम किए जाने पर AIMIM ने जताया विरोध, जमील खान ने बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी

कांग्रेस शासित राजस्थान में वक्फ बोर्ड की 33 बीघा ज़मीन को नीलाम किए जाने की प्रक्रिया चल रहीं हैं जिसपर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने कड़ा विरोध जताया हैं।

एआईएमआईएम राजस्थान के प्रदेश कन्वेनर जमील खान का कहना हैं कि, नवाब कल्लन ख़ान एमआई रोड की 33 बीघा जमीन राजस्थान गजट नोटिफिकेशन में दर्ज़ वक्फ की संपत्ति हैं. जिसको सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना हैं।

लेकिन पिछले दिनों उक्त वक्फ संपत्ति पर बिना किसी विधिक अधिकार के जयपुर विकास प्राधिकरण ने नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी. जबकि इस विभाग पर वक्फ की संपत्ति को नीलामी करने का कोई अधिकार नहीं हैं. इस फैसले से मुस्लिम समुदाय के लोग काफ़ी गुस्सा हैं।

जमील खान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र के माध्यम से इस मामले की जानकारी देते हुए नीलामी प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की हैं तथा 7 दिन के अंदर कार्यवाही नही होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी हैं।

Related posts

Leave a Comment