Journo Mirror
भारत

राजस्थान: रकबर मॉब लीनचिंग मामले में विश्व हिंदू परिषद नेता ‘नवल किशोर शर्मा’ गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले के लालावंडी गाँव में रकबर नामक मुस्लिम व्यक्ति के मॉब लीनचिंग मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा दल के सदस्य नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया है।

20 जुलाई 2018 की रात को हुई इस मॉब लीनचिंग की घटना में 29 साला रकबर खान को गौ तस्करी के शक में जान से मार दिया गया था। इस मामले में ये पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 17 सिंतबर 2019 को इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इन चार आरोपियों में परमजीत, नरेश, धर्मेंद्र यादव और विजय शामिल है।

अंग्रेजी अखबार इंडिया टुडे के अनुसार अलवर ASP ‘श्रीमान मीना’ ने नवल किशोर शर्मा मामले की छानबीन की है। अलवर SP तेजस्वनी गौतम ने नवल किशोर शर्मा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। नवल किशोर शर्मा के ऊपर IPC की धारा 302, 304, 323, 341 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दायर चार्जशीट के अनुसार नवल किशोर शर्मा ने गाँव के ही शिव मंदिर में अन्य चार आरोपियों के साथ बैठकर हत्या की साज़िश रची थी।

उसके बाद रकबर और उसके एक साथी असलम को बुरी तरह मारा पीटा गया। रकबर को बेहद गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही रकबर ने दम तोड़ दिया।

Related posts

Leave a Comment