बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं है, ताज़ा मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में आने वाली माहे पंचायत का है, जहां कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर एक मुस्लिम व्यक्ति की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी।
समस्तीपुर टाऊन की रिपोर्ट के मुताबिक़, मोरवाड़ा गांव के रहने वाले फुलो मुखिया ने बाबर अली पर कथित तौर पर दुकान से सिगरेट चोरी करने का आरोप लगाया था, जिसका आरोपी के पिता सबराती नदाफ ने विरोध किया।
पिता ने कहा, उसके पुत्र ने चोरी नहीं की है। उस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. बहस के बीच आरोपी पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर सबराती नदाफ पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वे लहूलुहान होकर नीचे गिर गए।
पीड़ित को बचाने के लिए जब परिवार के अन्य लोग गए तो उनकी भी पिटाई की गई, जिसके बाद किसी तरह पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण जानकारी मिल पाएगी।
आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर सबराती नदाफ की बहु गुलनाज खातून ने सिंघिया थाना में शिकायत दर्ज़ कराई है, जिसमें गांव के फूलो मुखिया, राजा राम मुखिया, रघुवीर मुखिया, मीरा देवी, वीणा देवी, मनीषा देवी, कविता देवी, मलो देवी, राजा राम मुखिया पर हत्या करने का आरोप लगाया है।