राजधानी दिल्ली में होली के दिन मुस्लिम युवक की हत्या ने सनसनी फैला दी हैं. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा हैं।
रोहिणी सेक्टर 23 स्थित बस स्टैंड पर शुक्रवार की रात को यानी होली के दिन पुलिस को एक लाश मिलने की सूचना प्राप्त होती हैं. जिसके बाद मौका ए वारदात पर पहुंचकर पुलिस लाश को अंबेडकर अस्पताल ले जाती हैं जहां डॉक्टर उसको मृत घोषित कर देते हैं।
पुलिस मृतक की पहचान आमिर के रुप में करती हैं जिसके बाद उसके घरवालों को घटना के बारे में सूचित किया जाता हैं।
पत्रकार अखलाद खान के अनुसार “भारत की राजधानी में रोहिणी सेक्टर 23 के 990 बस स्टैंड के पास रोहिणी सेक्टर 32 निवासी 17 वर्षीय आमिर का शव शुक्रवार शाम मृत पाया गया और उसके शरीर को बेरहमी से उजाड़ दिया गया।
A 17-year-old boy Amir, resident of #Rohini Sec 32, found dead and his body brutally raptured near 990 Bus stand of Rohini Sec 23 in the Indian Capital on Friday evening. Family alleges 'Some boys had called him to play Holi'. Police probe on. #NewDelhi pic.twitter.com/a2k3CqfLNx
— Akhlad khan (@BawaNaaved) March 18, 2022
परिवार का आरोप है कि ‘कुछ लड़कों ने उन्हें होली खेलने के लिए बुलाया था उसके बाद से वह लापता था।
पुलीस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं. तथा मुख्य आरोपी की तलाश ज़ारी हैं।