बिहार: हाफिज ए कुरान मोहम्मद आदिल बने ज़िला टॉपर, हाई स्कूल की परिक्षा में 456 अंक लाकर पुर्णिया ज़िले का नाम रोशन किया
मोहम्मद आदिल पूर्णिया ज़िले में टॉप करने वाले पहले हाफिज ए कुरान हैं

मदरसे से पढ़ने वाले छात्र ने बिहार की हाई स्कूल परिक्षा में टॉप करके पूरे देश को एक संदेश दिया हैं कि मदरसे देश की ज़रूरत हैं।
पुर्णिया ज़िले के मोहम्मद आदिल रौटा ने हाई स्कूल की परिक्षा में 500 में से 456 अंक लाकर पूरे ज़िले के साथ साथ बिहार का नाम भी रौशन किया हैं।
दिलचस्प बात यह हैं कि मोहम्मद आदिल हाफिज ए कुरान भी हैं. तथा पढ़ने लिखने का काफ़ी ज्यादा शौक रखते है।
मोहम्मद आदिल का कहना हैं कि, कोरोना काल मैंने कभी भी अपनी पढ़ाई में बाधा नहीं आने दी. शिक्षकों का समय-समय पर मुझे साथ मिलता रहा।
मेरे विद्यालय के शिक्षक ने ही मुझे फोन करके सबसे पहले बताया कि मैंने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में टॉप किया है।
पत्रकार हसन जावेद का कहना हैं कि, पुर्णिया के जिला टॉपर मो आदिल रौटा से मिलिए. हाईस्कूल के स्टूडेंट्स हैं. #BiharBoard में 456 अंक लाकर नाम रोशन किया है। वो पहले से हाफिज ए कुरान हैं। उनकी कामयाबी ने गांव ज्वार में रहने वाले छात्रों की उम्मीदें जगा दी हैं।
#Purnea के जिला टॉपर से मिलिए… मो आदिल रौटा हाईस्कूल के स्टूडेंट्स हैं। #BiharBoard में 456 अंक लाकर नाम रोशन किया है। वो पहले से हाफिज ए कुरान हैं। उनकी कामयाबी ने गांव ज्वार में रहने वाले छात्रों की उम्मीदें जगा दी हैं। खूब बधाई दें। #FundForAMUKishanganj इसलिए जरूरी है pic.twitter.com/3x6WSWCOn6
— Hasan Jawed (@RoohaniHasan) March 17, 2022
ऐसे ही छात्रों का भविष्य बनाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) किशनगंज शाखा की जरूरत हैं।
किशनगंज के सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने मोहम्मद आदिल को बधाई देते हुए उनके बहतर भविष्य के लिए दुआ दी हैं।