Journo Mirror
भारत

हल्द्वानी: वरिष्ठ अधिवक्ता जफर सिद्दीकी के मकान में हो रही तरावीह की नमाज़ के दौरान हिंदुत्ववादियों ने किया हंगामा, इमाम को पीटा

मुरादाबाद में तरावीह की नमाज़ को लेकर हुआ हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि अब हिंदुत्ववादियों ने उत्तराखंड में हंगामा शुरू कर दिया।

हल्द्वानी के भोटियापड़ाव थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जफर सिद्दीकी के मकान में पिछले 20 सालों से तरावीह की नमाज़ होती हैं लेकिन इस बार नमाज़ के दौरान हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

शोर शराबा होता देख नमाज़ पढ़ रहें लोग बाहर आ गए, जिसके बाद हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों के साथ कहासुनी हो गईं इसी बीच अचानक से किसी ने इमाम साहब को थप्पड़ जड़ दिया तथा अन्य नमाजियों को भी पीटने का आरोप हैं।

इमाम साहब को पीटे जाने की ख़बर जैसे ही आसपास के मुसलमानों को लगीं तो सभी थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगें तथा आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की मांग करने लगें।

मामले की सूचना मिलते ही आईजी कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर लोगों को समझाया एवं आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने इस मामले में मुकेश भट्ट समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करके आरोपियों की खोज़बीन शुरू कर दी हैं।

Related posts

Leave a Comment