उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ मध्य विधानसभा सीट विदेशी मीडिया में भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण हैं कांग्रेस उम्मीदवार सदफ जफर।
सदफ जफर NRC-CAA के खिलाफ चले आंदोलन का प्रसिद्ध चेहरा थीं. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के कारण उनको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार भी किया गया था।
कांग्रेस उम्मीदवार सदफ जफर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर आज सुबह अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के लिए रवाना।
जय कांग्रेस
विजय कांग्रेस pic.twitter.com/EdaVLSrlZm— Sadaf Jafar (@sadafjafar) February 1, 2022
सदफ जफर से विदेशी मीडिया के लोग उनके चुनाव के बारे में जमकर चर्चा कर रहें हैं. रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल ने अपने ब्यूरो चीफ को भेजकर उनका इंटरव्यू भी किया हैं।
जब बाहर से आये मीडिया कर्मी भी आपकी विधानसभा के विषय में आपसे बात करना चाहें!
In conversation with Sebestian Francis.
South Asia bureau chief
Radio France international pic.twitter.com/Vqm5Lw8uDr— Sadaf Jafar (@sadafjafar) January 29, 2022
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता उनको जिताने के लिए उनकी विधानसभा का दौरा कर रहें हैं हाल ही में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी एवं युवा नेता कन्हैया कुमार ने भी उनके लिए वोट मांगे।
लखनऊ मध्य से कॉंग्रेस की प्रत्याशी @sadafjafar के लिये #DoorToDoor कैम्पेन करते राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी जी।@priyankagandhi @kcvenugopalmp @ShayarImran @INCUttarPradesh pic.twitter.com/nAIbJCx5Gi
— Congress, Minority Department (@INCMinority) January 29, 2022
सदफ जफर चुनाव प्रचार के दौरान अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साध रहीं हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “कोई लखनऊ मध्य विधानसभा के भजपा के भावी प्रत्याशी और विधायक श्री बृजेश पाठक जी से पूछे कि क्या यही ‘स्मार्टसिटी’ है? ये कोई गली मोहल्ले की तस्वीर नहीं जहाँ उन्हें जाना वैसे भी गंवारा नहीं, ये कैसरबाग बारादरी के पीछे की तस्वीरें हैं. हद है लापरवाही की, न जानता की फ़िक्र न शहर की।”
कोई लखनऊ मध्य विधानसभा के भजपा के भावी प्रत्याशी और विधायक श्री बृजेश पाठक जी से पूछे कि क्या यही 'स्मार्टसिटी' है? ये कोई गली मोहल्ले की तस्वीर नहीं जहाँ उन्हें जाना वैसे भी गंवारा नहीं, ये कैसरबाग बारादरी के पीछे की तस्वीरें हैं।
हद है लापरवाही की, न जानता की फ़िक्र न शहर की!!! pic.twitter.com/8s7TVFUVVV— Sadaf Jafar (@sadafjafar) January 27, 2022
सुबह-सुबह ट्वीट कर गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पत्रकार बोले ‘आज 2 मैच में कमेंट्री करनी है इसीलिए जल्दी है’।