उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम युवक की चोरी के शक में कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी, इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी बताई जा रहीं हैं।
मामला इटावा के माल गोदाम रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास स्थित ममाज होटल के बाहर का हैं, चादंनपुर निवासी बृजेश श्रीवास्तव जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए परिवार सहित आए थे. उनकी कार होटल के बाहर खड़ी थी. इसी बीच उन्होंने एक युवक को अपनी कार के पास घूमते हुए देखा।
तभी कार मालिक के पुत्र सौरभ श्रीवास्तव ने होटल के गार्ड व अपने साथियों के साथ मिलकर अमजद नामक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
आरोपी अमजद को घायलावस्था में सिविल लाइन थाना लेकर गए जहां पुलिस ने पीड़ित को बिना उपचार दिलाए जेल में डाल दिया।
जेल में हालत नाजुक होती देख पुलिस वाले उसे अस्पताल ले गए जहां सोमवार दोपहर को उसकी मौत हो गईं. पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत बृजेश सिंह और सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पत्रकार सदफ आफ़रीन के मुताबिक़, सौरभ, बृजेश सिंह व उसके अन्य साथियों ने अमजद खान पर चोरी का आरोप लगाकर उसे पीट–पीट कर अधमरा कर दिया. फिर अमजद को वे थाने छोड़ आए. पुलिस ने भी अमजद को लॉकअप में डाल दिया. हालात ज्यादा बिगड़ने पर, अमजद को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गईं. चोरी के शक में भीड़ ने एक बेगुनाह को मार डाला. उत्तर प्रदेश के इटावा का मामला।
इस मामले पर पूर्व आइपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान का कहना है कि, कोई चोरी करे तो पुलिस जाँच करेगी, कोर्ट सजा सुनाएगा. ये कौन लोग हैं जो डायरेक्ट आरोपी की जान ले लेते हैं? ये वे लोग हैं जिन्हें पुलिस, प्रशासन और कोर्ट में कोई आस्था नहीं, कानून में विश्वास नहीं. ये लोग सभ्य समाज पर कलंक हैं।