ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार मुसलमानों और सिखों की अनदेखी कर रही है।
कलीमुल हफीज ने हाल ही में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन डाॅ. ज़फ़रूल इस्लाम से मुलाकात की तथा उनके साथ अल्पसंख्यक समाज के मुद्दे पर बातचीत की।
डा. ज़फ़रूल इस्लाम ने अपने कार्यकाल के दौरान छपी अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट कलीमुल हफीज को दी।
रिपोर्ट मे दिल्ली दंगों, 84 के सिख दंगों एवं नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में मुस्लिम औरतों के सूरतेहाल का जिक्र है।
कलीमुल हफीज ने अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट पढ़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझें हैरानी हुई कि दिल्ली सरकार सबसे बड़े अल्पसंख्यक वर्ग यानी मुसलमानों और सिखों की घोर अनदेखी कर रही है।
मजलिस ने हालिया प्रेस कांफ्रेंस में सिख,दलित एवं मुसलमानों के मुददों को अहमीयत देने का वादा भी किया है।