Journo Mirror
भारत राजनीति

मायावती जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नही लड़ेगी, पत्रकार बोली- बहन जी ने यह नही बताया कि उनके 350 जिला पंचायत सदस्य किसको वोट देंगे

उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई है। तमाम पार्टियों ने अपने-अपने वोटरों को साधना शुरू कर दिया है। लेकिन उससे पहले प्रदेश में फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हो रहे है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव उत्तर प्रदेश में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है लेकिन यूपी की बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

मायावती ने हाल में ट्वीटर के जरिए जानकारी देते हुए कहा था कि वह उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नही लड़ेगी क्योकि इन चुनावों में धांधली हो रही है।

मायावती का कहना है कि हम जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपना समय बर्बाद नही करना चाहते इसलिए हमने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है। हमारा मकसद विधानसभा चुनाव जीतना है।

मायावती द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से इंकार करने पर पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने ट्विट करते हुए कहा है कि “मायावती जी ने बताया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ना समय की बर्बादी है.. इसलिए उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी..लेकिन बहन जी के लगभग 350 जिला पंचायत सदस्य वोट सपा को दें बीजेपी को दें या वोट देने ही ना जाएं ये नहीं बताया।”

प्रज्ञा मिश्रा के अनुसार मायावती की पार्टी के पास फिलहाल 350 जिला पंचायत सदस्य है ऐसे में अब यह किसको वोट देंगे क्या यह लोग भाजपा को वोट देंगे या सपा को क्योकि बहुजन समाज पार्टी तो चुनाव नही लड़ रही।

Related posts

Leave a Comment