भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित विधायक टी राजा सिंह ने एक बार फिर मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया हैं. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की हैं।
बीती 22 मई को टी राजा सिंह कोटा में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने हेट स्पीच देते हुए खुलेआम मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा का आह्वान किया था।
हेट स्पीकर टी राजा सिंह ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर रहेंगे, हमें मुसलमानों से दूर रहना हैं।
हालांकि इस भाषण के बाद थाना कुन्हाड़ी कोटा शहर पुलिस द्वारा धारा 153A, 298 ipc के तहत एफआईआर दर्ज कर ली हैं।