Journo Mirror
भारत

संभल: लोकतंत्र की रक्षा करने वालों पर लगा लोकतंत्र को रौंदने का आरोप, वोटरों पर हुआ लाठीचार्ज, जबरन वोटिंग से भी रोका

उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर आज हुए मतदान के दौरान सुबह से ही पुलिस प्रशासन पर वोटर्स को परेशान करने की खबरें आ रहीं है, जिसके कारण लोकतंत्र का पर्व मातम में बदल गया।

यूपी की जिन 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई उनमें से संभल, मैनपुरी, एटा, बदांयू और आंवला के वोटर्स ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहें है, जिसके बाद आरोपों से जुड़ी वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहीं हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, संभल लोकसभा में प्रशासन खुलेआम सत्ता के संरक्षण में चुनाव प्रभावित कर रहा है. असमोली विधानसभा के ग्राम ओवरी में पुलिस बल द्वारा मतदाताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है, उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क और गठबंधन दल के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो प्रशासन द्वारा उनके साथ बल प्रयोग किया गया. बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर चुनाव जीतना चाहती है. इलेक्शन कमीशन क्या यह आप की सहमति से हो रहा है? अगर नहीं तो तत्काल घटना का संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करें।

समाजवादी पार्टी ने आंवला लोकसभा की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, शेखुपुर में बूथ संख्या 116 पर पुलिस द्वारा महिलाओं और बीएलओ पर बल प्रयोग कर भगाया गया, नहीं पड़ पा रहे वोट, मतदान हो रहा प्रभावित।

आपको बता दें कि इस प्रकार की दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं, जिसमें प्रशासन पर वोटर्स को रोकने, लाठीचार्ज करने और आईडी प्रूफ फाड़ने के आरोप लगाए जा रहें हैं।

Related posts

Leave a Comment