स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (SIO) द्वारा बीते गुरुवार को जमात ए इस्लामी हिंद (JIH) मुख्यालय में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें UAPA के शिकार मुस्लिम युवाओं के परिजन शामिल हुए।
इफ्तार पार्टी में खालिद सैफी, मीरान हैदर, सलीम खान, अतहर खान, गुलफिशन फातिमा, ताहिर हुसैन, सलीम मुन्ना, सलीम मलिक और तसलीम अहमद के परिवार वाले शामिल हुए तथा स्टूडेंट्स एक्टिविस्ट आसिफ इकबाल तन्हा, रमीज ईके और अब्दुल्ला फैज भी शामिल हुए।
इफ्तार पार्टी में शामिल सभी वक्ताओं ने मानवाधिकारों के लिए खड़े होने के महत्व, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की अन्यायपूर्ण हिरासत और कारावास से लड़ने की आवश्यकता के बारे में बात की।
गुलफिशन की मां शकीरा बेगम ने क्लेरियन इंडिया को बताया कि, हर दूसरे दिन अदालत और जेल जाना अब हमारी दिनचर्या बन गई है, हमें नहीं लगता कि ऐसा कोई दिन जल्द आने वाला है जब हम अपनी बेटी से दोबारा मिल पाएंगे।
मीरां हैदर की बहन फ़रज़ाना यासमीन ने रोते हुए बताया कि, मेरा भाई जेल में है और मेरे पिता की तबीयत बिगड़ रही है, वह दिन-रात उन्हें याद करता है, वह उसके रिहा होने का इंतजार कर रहा है।
एसआईओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमीज ईके ने अपने संबोधन में कहा कि, असंतोष को दबाने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने के लिए छात्रों और कार्यकर्ताओं पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) जैसे कठोर कानूनों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।