Journo Mirror
भारत

कर्नाटक में गणेश जी को गिरफ्तार करने वाली खबर निकली फर्जी, जानिए सच्चाई

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक फ़ोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक पुलिस ने गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश को ही गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल तस्वीर में कुछ पुलिसकर्मियों को भगवान गणेश की मूर्ति के साथ भी देखा जा सकता है तथा मूर्ति को पुलिस वैन में रखे हुए दिखाया जा रहा है।

हालांकि पत्रकार रणविजय सिंह ने इस घटना को फर्जी साबित करते हुए बताया है कि, कर्नाटक में गणेश जी को गिरफ्तार करने वाली खबर पूरी तरह से Fake है।

रणविजय के मुताबिक, कुछ लोग प्रदर्शन करने आए तो साथ में गणेश जी की मूर्ति भी लेकर आए. गणेश जी की मूर्ति खंडित हो सकती थी, ऐसे में पुलिस ने मूर्ति को अपनी वैन में रख लिया. बाद में विधि विधान के साथ इसको विसर्जित किया गया।

अब कर्नाटक पुलिस फेक न्यूज फैलाने वालों पर एक्शन लेने की तैयारी भी कर रही है।

इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि, कर्नाटका में गणेश प्रतिमा को लेकर BJP के नफ़रती चिंटुओं और मंत्रियों ने ही नहीं, ख़ुद नरेंद्र मोदी ने भी जानबूझकर fake news फैलायी है. कभी सोचा है देश का प्रधानमंत्री कितना जबर झुठ्ठा आदमी है? लेकिन वो धर लिए गए।

असल में बेंगलुरु में BJP के गुर्गे अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान गणेश जी की मूर्ति ले कर आ गये. यह गणपति का अपमान है, मूर्ति प्रदर्शन में खंडित भी हो सकती थी. कर्नाटका पुलिस ने BJP गुर्गों से मूर्ति लेकर वैन में सुरक्षित रख दी।

बाद में जीप में शिफ्ट करके पुलिस स्टेशन ले गए. वहां पूजा अर्चन के बाद विसर्जन किया, यह होती है सूझबूझ – स्थिति को सम्भालना और मूर्ति को सुरक्षित रखना. नरेंद्र मोदी शर्म का नाम सुना है? नहीं ना?

Related posts

Leave a Comment