Journo Mirror
भारत

सुरैया कुरैशी और बीबी तबस्सुम ने कढ़ाई के ज़रिए कपड़े पर लिखा पूरा कुरान, मदीना की लाइब्रेरी में रखने की इच्छा जताई

बेंगलुरू की दो बहनों ने एक ऐसा चमत्कार किया है कि देशभर में उनकी चर्चा हो रहीं है, जिसके बाद सभी लोग यह जानने की कोशिश कर रहें है कि आखरी उन्होंने ऐसा क्या किया है।

आपको बता दें कि बीबी तबस्सुम और सुरैया कुरैशी ने आलीशान मखमली कपड़े के ऊपर कढ़ाई के ज़रिए 604 पन्नों की पवित्र कुरान लिखी है।

उत्कृष्ट शिल्प कौशल दिखाते हुए, उन्होंने कढ़ाई वाली पवित्र कुरान को सावधानीपूर्वक तैयार करने के लिए सुइयों और धागों का उपयोग किया। आलिम-ए-दीन (धार्मिक विद्वान) के सतर्क मार्गदर्शन में तैयार की गई यह कढ़ाई वाली कुरान न केवल आसानी से पढ़ने योग्य है बल्कि स्वर्गीय मनोरम भी है।

दो बहनों में छोटी बीबी तबस्सुम को बचपन से ही कढ़ाई करने का बहुत शौक है। शुरुआत में, वह केवल कुरान की छोटी आयतों पर कढ़ाई करती थीं, लेकिन एक दिन, बीबी तबस्सुम के दिमाग में एक विचार आया कि क्यों ना बारीक कढ़ाई के ज़रिए पवित्र कुरान लिखा जाए।

जिसके बाद इन दोनों बहनों ने नई हैंड एंब्रायडरी से कपड़े के ऊपर पूरा मुकम्मल कुरान लिखा है 30 पारे और 604 पेज का मुकम्मल कुरान लिखने में इनको लगभग 5 साल का वक्त लगा।

दोनों बहनें पहले पेंसिल से कपड़े पर कुरान की आयते लिखती और उसके बाद सुई धागे के जरिए से इस पर कढ़ाई करती, आपको बता दें कि पूरा कुरान 5 किताबओ में डिवाइडेड है एक एक बुक में 6 पारे हैं मुकम्मल 30 पारे 5 बुक में डिवाइड है।

सुरैया कुरैशी और बीबी तबस्सुम ने कढ़ाईदार कुरान को तैयार करने का अवसर देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह इस कढ़ाईदार पवित्र कुरान को पवित्र शहर मदीना के पुस्तकालय में उपहार स्वरूप देना चाहती हैं।

Related posts

Leave a Comment