उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। पार्टी के विधायक बगावत करने के मूड में है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भाजपा के 60 फीसदी विधायक योगी आदित्यनाथ से खुश नही है और जल्द ही बगावत का रास्ता अपना सकते है।
भाजपा के 60 फीसदी विधायक और मंत्री चाहते है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जाएँ तथा नए चेहरे को तलाश किया जाएँ।
कुछ विधायकों ने राजनाथ सिंह के नाम पर भी विचार करने का अनुरोध किया। विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य सिर्फ राजपूतों को ही प्राथमिकता देते है।
भाजपा विधायकों का कहना है कि चुनाव से पहले कोई ऐसा चेहरा लाया जाएँ जिसकी तमाम जातियों में अच्छी पकड़ हो तथा सबको पसंद करता हो।
विधायकों की नाराज़गी की समस्या उस वक्त उजागर हुई जब भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष बंद कमरे में पार्टी के मंत्री एवं विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे।
विधायकों की नाराज़गी देखकर बीएल संतोष भी संकट में है कि विरोध इतना बढ़ गया और हमें पता भी नही चला।