Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में मुस्लिमों के 44 घरों को अतिक्रमण का नोटिस, लेखपाल पर घर खाली कराने के लिए दबंगों से तोड़फोड़ कराने आरोप

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम परिवारों को परेशान करने का सिलसिला ज़ारी हैं, प्रशासन पर आरोप हैं कि उन्होंने मुस्लिमों के घर को अतिक्रमण बताया हैं तथा उनके खिलाफ़ नोटिस भी ज़ारी किया हैं।

घटना कुशीनगर ज़िले की पड़रौना तहसील के ग्राम नूतन हरदो की हैं जहां पर लेखपाल ने 44 मुस्लिम परिवारों को नोटिस देकर घर खाली करने को कहा है, नोटिस में घरों को अतिक्रमण बताया गया है।

आरोप हैं कि लेखपाल ने घर खाली कराने के लिए दबंगों का सहारा लिया हैं तथा मुस्लिमों के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की गई हैं।

इंडिया टुमारो की रिर्पोट के मुताबिक मोहम्मद साबिर अली सिद्दीकी ने बताया कि, मैं किसी काम से बाहर गया था, जब वापस लौटा तो देखा कि मेरी दुकान में तोड़फोड़ की गई है, दुकान की दीवार गिरा दी गई है और सामान लूट लिया गया है. मुझे बताया गया कि लेखपाल ने अपने लोगों के साथ तोड़फोड़ कराई जिसके बाद दुकान लूट ली गई।

इसके अलावा लेखपाल ने आसफ अली के घर में भी तोड़फोड़ कराई है. आसफ अली के अनुसार, मुझे भी घर खाली करने का नोटिस मिला है, लेखपाल ने मेरे घर में भी तोड़फोड़ की है. इस ज़मीन पर हम कई पुश्त से रहते आ रहे हैं, मेरे दादा परदादा भी यहीं रहे लेकिन अचानक इसे अवैध बताकर मकान खाली करने का नोटिस दे दिया गया।

आसफ अली का कहना हैं कि हम गरीब हैं, मज़दूरी कर के अपना पेट पालते हैं, अगर हमारा घर गिरा दिया जाएगा तो इस ठण्ड में हम कहाँ जाएंगे?

Related posts

Leave a Comment