सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है, हाईकोर्ट ने महमूद प्राचा के ऑफिस पर छापा मारने के लिए जारी सर्च वारंट पर रोक लगा दी हैं।
जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा कि, दिल्ली पुलिस ने 24 दिसंबर 2020 को महमूद प्राचा के ऑफिस की तलाशी ली थी और CRPC की धारा 91 के तहत नोटिस की तामील नहीं की गई थी इसलिए सर्च वारंट पर अगली सुनवाई तक रोक लगाई जाती है।
आपको बता दें कि, महमूद प्राचा पर दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में जाली कागजों का उपयोग करने का आरोप लगा है तथा अगस्त 2020 में इनके खिलाफ एक FIR भी दर्ज की गई थीं।
महमूद प्राचा ने अपनी याचिका में कहा कि, दिल्ली पुलिस उनके कंप्यूटर से कुछ दस्तावेज मांग रही है जबकि यह दस्तावेज़ वह पहले ही जब्त कर चुकी हैं. इसलिए यह पूरी तरह से मनमाना और कानून के शासन की मूल अवधारणा के खिलाफ हैं।