Journo Mirror
भारत

पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून बनाने वाले लार्स विल्क्स की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहु अलेही वसल्लम का कार्टून बनाने वाले स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स की एक सड़क हादसे में बहुत ही दर्दनाक मौत हुई हैं।

लार्स विल्क्स एक पुलिस वाहन में सवार होकर कही जा रहें थे. रास्ते में स्वीडन के मारकरद शहर में एक ट्रक से उनके वाहन की जबर्दस्त टक्कर हो गई. जिसमें लार्स विल्क्स के साथ-साथ उनकी हिफाज़त में तैनात दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक ड्राइवर को भी को भी बहुत गंभीर चोट आई हैं।

लार्स विल्क्स ने 2007 में पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून बनाकर अंतरराष्ट्रीय विवाद को जन्म दिया था. जिसके बाद उसे काफ़ी धमकियां मिली थीं. जिस कारण इसको पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थीं।

लार्स विल्क्स द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून बनाने के बाद तमाम मुस्लिम देशों ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज़ कराया था. जिसके बाद स्वीडन के तत्कालीन प्रधानमंत्री फ्रेडरिक रेनफेल्ड ने हालात संभालने के लिए 22 मुस्लिम देशों के राजदूतों से मुलाक़ात की थी।

पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून बनाने के बाद लार्स विल्क्स पर अल-कायदा ने 1 लाख अमरीकी डॉलर का इनाम भी रखा था।

इस मामले की जांच कर रहें पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि ये टक्कर कैसे हुई।

Related posts

Leave a Comment