Journo Mirror
India

मध्य प्रदेश: मुस्लिम पहचान के कारण डाक्टर ने रेहाना परवीन का इलाज़ करने से मना कर दिया, पेट में लात मारकर भगा दिया

मुस्लिमों के साथ उनकी पहचान के कारण भारत में अब दोयम दर्जे का व्यवहार होने लगा हैं. भगवान का दूसरा रूप कहें जाने वाले डॉक्टर मुस्लिम मरीजों का इलाज़ करने से मना कर देते हैं।

मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले के अस्पताल में एक महिला के साथ उसकी मुस्लिम पहचान के कारण डॉक्टर ने उनके साथ बहुत ही ज्यादा शर्मनाक हरकत की।

28 वर्षीय मुस्लिम महिला रेहाना परवीन अस्पताल में इलाज़ कराने गई तो डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने महिला के कार्ड पर उसका मुस्लिम नाम देखा तो उसने इलाज़ करने से मना कर दिया. महिला के अनुसार डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने पेट में लात मारते हुए अस्पताल से जाने के लिए कहा।

डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने मुस्लिम महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि “मैं मुस्लिम मरीजों को नहीं देखता”।

पीड़ित महिला ने “द कॉग्नेट” को बताया कि मेरे पेट में दर्द होने पर मुझे मेरे पति अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर के पास गए तो वह मेरा कार्ड नहीं देख रहें थे।

पीड़ित महिला के पति कलीम शाह ने बताया कि “डॉक्टर प्रदीप धाकड़ से कार्ड न देखने पर सवाल किया तो उसने हमें मारने की धमकी दी. मेरी पत्नी दर्द से रो रहीं थीं. तो मैने बोला प्लीज़ जांच कर लीजिए. इतना कहने पर उसने मेरी बीवी पर हमला कर दिया तथा उसके पेट में लात मारी. जिसके बाद वह गिर गई और बेहोश हो गई।”

कलीम शाह जब अपनी बीवी को होश में लाने की कोशिश कर रहें थे तब डॉक्टर प्रदीप धाकड़ हमें गाली और धमकी दे रहा था. तथा कुछ देर बाद वह अस्पताल से चला गया. जिसके बाद से वह अस्पताल में नहीं दिख रहा हैं।

भीम सेना के प्रदेश कोऑर्डिनेटर पंकज अकुलकर ने इस मामले में हस्तक्षेप करके रेहाना को उसी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने उनका इलाज़ किया।

इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर भीम सेना ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

जिला अस्पताल के सीएमओ ए. के. तिवारी ने इस घटना की पुष्टि की है. महिला के आरोपों की जांच के लिए अस्पताल की ओर से तीन लोगों की कमेटी भी गठित की गई है।

बैतूल पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 294, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

Related posts

Leave a Comment