उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित एक सरकारी स्कूल में मुस्लिम छात्रों द्वारा कथित नमाज़ पढ़े जाने पर हिंदुत्ववादियों ने जमकर हंगामा किया एवं स्कूल पहुंचकर पढ़ाई में बाधा उत्पन्न की।
मामला ठाकुरगंज इलाके के नेपियर रोड स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय का हैं, वायरल वीडियो के मुताबिक़, स्कूल के प्रार्थमा क्षेत्र में कुछ छात्रों को नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है।
जैसे ही इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने बीते शनिवार को स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और प्रिंसिपल से बहस की।
हिंदुत्ववादियों की शिकायत के बाद लखनऊ बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने एक पत्र ज़ारी करते हुए प्रिंसिपल मीरा यादव को सस्पेंड कर दिया और दो शिक्षकों ममता मिश्रा और तहजीब फातिमा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की हैं।
अरुण कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि लगभग सात-आठ छात्र कुछ ऐसी गतिविधियां कर रहें थे जो स्कूल के परिसर में नहीं होनी चाहिए थीं. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की हैं।
आपको बता दें कि, इस स्कूल में कक्षा 1-5 तक के अधिकांश छात्र मुस्लिम समुदाय से आते हैं।