उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फ़िर कड़ा फ़ैसला लेते हुए मदरसा टीचरों को मिलने वाली तनख्वाह पर रोक लगा दी हैं।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब अतिरिक्त मानदेय यानी तनख्वाह नहीं दिया जाएगा।
मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश के मदरसों में हिन्दी, इंग्लिश, गणित और विज्ञान पढ़ाने के लिए रखे गए शिक्षकों को राज्य सरकार की तरफ़ से अतिरिक्त मानदेय का भुगतान किया जाता था. लेकिन हाल ही में ज़ारी फैसले के बाद से शिक्षकों को अतिरिक्त मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा।
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक जे. रीभा ने इसकी जानकारी सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेज दी है, ताकि इसको जल्द से जल्द अमल में लाया जा सके।
आपको बता दें कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत लगभग 25 हजार शिक्षक भर्ती किए गए थे. लेकिन योगी सरकार के इस फ़ैसले से इन सभी को भारी नुकसान होने वाला हैं।