Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: शरारती तत्वों ने मस्जिद में फेंकी शराब की बोतल, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ FIR दर्ज़ की

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश की जा रहीं हैं, हाल ही में कुछ शरारती तत्वों द्वारा मस्जिद में शराब की बोतल फेंकने का मामला सामने आया हैं।

घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी में स्थित मस्जिद की हैं, लगभग 4 बजे के आसपास मस्जिद के सामने एक कार आकर रूकी, उसमें से एक युवक उतरा है उसके हाथों में शराब की बोतलें व कुछ अन्य सामान था।

युवक ने शराब की बोतल सहित सारा सामान मस्जिद के अंदर फेंक दिया. जिसके बाद वह युवक कार में बैठकर वहां से फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

मस्जिद कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

पुलिस ने मस्जिद कमेटी से जुड़े हुए लोगों को भरोसा दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment