Journo Mirror
भारत

स्वीडन में फिर जलाया गया कुरान ए पाक, आरोपी बोले- जब तक कुरान पर पाबंदी नहीं लग जाती तब तक जलाते रहेंगे

स्वीडन में मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ कुरान ए पाक को जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं, बीते एक महीने में लगभग चार बार कुरान ए पाक की तौहीन की जा चुकी हैं।

पुलिस की अनुमति के बाद सोमवार को कट्टरपंथियों ने स्टॉकहोम में स्वीडन की संसद के सामने कुरान ए पाक को जलाया एवं उसका अपमान किया।

इस घटना के बाद से इस्लामिक मुल्क काफ़ी गुस्से में हैं तथा बढ़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहे हैं, मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने एक आपात बैठक बुलाई जिसमें सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने कुरान जलाने की घटनाओं पर स्वीडन और डेनमार्क के ख़िलाफ़ गुस्से का इज़हार किया हैं।

ओआईसी ने अपने सदस्य देशों से कहा हैं कि जिन देशों में पवित्र कुरान का अपमान हो रहा है, उन देशों के साथ अपने रिश्तों को लेकर सख्ती दिखाए।

समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलवान मोमिका और सलवान नजेम नामक कट्टरपंथियों का कहना हैं कि, हम दोनों चाहते हैं कि स्वीडन में इस्लामिक किताब कुरान को बैन किया जाए. जब तक कुरान को बैन नहीं किया जाता, मैं इसे बार-बार जलाऊंगा।

Related posts

Leave a Comment