उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी उथल पुथल शुरु हो चुकी है इसी बीच एआईएमआईएम को बड़ी सफ़लता हाथ लगी।
उत्तर प्रदेश में संगठन को मज़बूत करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) यूपी के बड़े चेहरे अतीक अहमद को पार्टी में शामिल कराने में कामयाब रहीं।
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की हैं।
अतीक अहमद के साथ-साथ उनकी पत्नी शाहिस्ता परवीन एवं समर्थको ने एआईएमआईएम का हाथ थाम लिया हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक अहमद एवं उनके परिवार और समर्थकों का एआईएमआईएम में स्वागत किया है तथा ओवैसी ने कहा हैं कि “उनकी पार्टी अतीक और उनकी पत्नी को चुनाव लड़ा कर विधायक बनवाएगी।”
एआईएमआईएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिए जानकारी साझा करते हुए कहा हैं कि “बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश के क़द्दावर नेता अतीक़ अहमद और उनका पूरा परिवार अपने सभी समर्थकों के साथ मजलिस में शमूलियत इख़्तियार की।
बैरिस्टर @asadowaisi की उपस्थिति में पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश के क़द्दावर नेता अतीक़ अहमद और उनका पूरा परिवार अपने सभी समर्थकों के साथ मजलिस में शमूलियत इख़्तियार की।#UPElections2022 #OwaisiInUttarPradesh pic.twitter.com/pMf7gwVdYr
— AIMIM (@aimim_national) September 7, 2021
आपको बता दें कि अतीक अहमद उत्तर प्रदेश से पांच बार विधायक रह चुके हैं तथा 2004 में उन्होने लोकसभा का चुनाव भी जीता था।