वक्फ संशोधन कानून 2025 का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है, मणिपुर, केरल, तमिलनाडु समेत कई अन्य राज्यों में लोग सड़कों पर उतरकर इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहें हैं।
पश्चिम बंगाल में भी इस कानून को लेकर काफ़ी बवाल मचा हुआ है, मुर्शिदाबाद से हिंसा भड़कने की भी खबर आ रही है. हालांकि माहौल ख़राब होता देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि बंगाल में वक्फ संशोधन कानून लागू नहीं होगा।
आपको बता दें कि, मुर्शिदाबाद में बीते मंगलवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहा था, इसी बीच शरारती तत्वों ने हिंसा और आगजनी की।
जिसके बाद पुलिस ने स्थित नियंत्रण करने के लिए लिए बल प्रयोग करते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है और इलाक़े में कर्फ्यू लगा दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, इस घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और फ़िलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के बाद बयान ज़ारी करते हुए कहा है कि, केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। मैं अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की रक्षा करूंगी।
मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं। मगर भरोसा रखें. बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके।