Journo Mirror
भारत

कौन हैं आचार्य आज़ाद सिंह? जिसको मोनू मानेसर मानता हैं अपना गुरु

राजस्थान के घाटमिका निवासी नासिर और जुनैद हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं. हालांकि लोगों का आरोप हैं कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोनू मानेसर ही हैं।

मोनू मानेसर की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह उसके पीछे के सपोर्ट सिस्टम को बताया जा रहा हैं, इस सपोर्ट सिस्टम का पता लगाने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने मोनू मानेसर की प्रोफाइलिंग की तो पता चला की एक व्यक्ति हैं जो कथित गौरक्षकों को पीछे से मदद करता हैं।

इस व्यक्ति की पहचान आचार्य आज़ाद सिंह आर्य के रुप में हुई हैं, इसको अक्सर मोनू मानेसर और उसकी टीम के साथ देखा गया हैं. एक पोस्ट में मोनू मानेसर ने आचार्य आज़ाद को “गौ रक्षा दल हरियाणा की आत्मा” और अपना “गुरु” भी बताया है।

कई मौकों पर मोनू मानेसर और आज़ाद सिंह आर्य को हिंदू महापंचायतों में गौ रक्षकों के समर्थन में बोलते हुए देखा जा सकता है।

ऑल्ट न्यूज़ की रिर्पोट के मुताबिक, आचार्य आज़ाद विश्व हिंदू परिषद हरियाणा का प्रमुख हैं तथा पानीपत में रहता हैं. वह हरियाणा ‘गौ रक्षा दल’ का वरिष्ठ और सम्मानित सदस्य भी हैं।

एक फ़ेसबुक पोस्ट में देखा जा सकता हैं कि, आचार्य आज़ाद ने मोनू मानेसर और उनकी टीम को कथित गौतस्करों को पकड़ने और मवेशियों को बचाने का ‘सफल ऑपरेशन’ करने पर आशीर्वाद दिया था।

आचार्य आज़ाद को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, बाबा रामदेव और सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके जैसे कई प्रभावशाली लोगों के साथ भी देखा गया है।

Related posts

Leave a Comment