उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी चैनल ग्राउंड रिपोर्ट के लिए अपनी टीम भेज रहें हैं इसी कड़ी में चुनाव से जुड़ी खबरों को दिखाने के लिए टाईम्स नाऊ नवभारत ने भी अपना चुनावी रथ रवाना कर दिया हैं।
टाईम्स नाऊ नवभारत के चुनावी रथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखाकर रवाना किया हैं. जिसके बाद से टाईम्स नाऊ नवभारत की पत्रकारिता एक बार फ़िर सवालों के घेरे में आ गई हैं।
वैसे तो टाईम्स नाऊ पर कथित गोदी मिडिया का टैग लगा हुआ हैं. जिसके कारण आरोप लगता रहता है कि इनकी पत्रकारिता केंद्र सरकार के पक्ष में रहती है।
लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इनके चुनावी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने पर इनकी पत्रकारिता पर और ज्यादा गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं।
पत्रकार निगार परवीन ने टाईम्स नाऊ नवभारत की विडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि “गोरखपुर शहर के भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ Times Now नवभारत चैनल के चुनावी रथ को हरी झंडी दिखाते हुए. ये चैनल का रथ है या भाजपा की आईटी सेल?”
गोरखपुर शहर के भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ Times Now नवभारत चैनल के चुनावी रथ को हरी झंडी दिखाते हुए
ये चैनल का रथ है या भाजपा की आईटी सेल ? pic.twitter.com/ZDepXggRUZ
— Nigar Parveen (@NigarNawab) January 21, 2022
पत्रकार अविनाश दास ने टाईम्स नाऊ नवभारत को योगी आदित्यनाथ का चैनल बताते हुए लिखा कि “अपने चैनल की चुनावी बस को पार्टी का प्रचार करने के लिए रवाना करते हुए महंथ योगी आदित्यनाथ।”
अपने चैनल की चुनावी बस को पार्टी का प्रचार करने के लिए रवाना करते हुए महंथ योगी आदित्यनाथ! pic.twitter.com/JBL5y43AkH
— Avinash Das (@avinashonly) January 21, 2022