उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ की दिन प्रतिदिन पोल खुलती जा रहीं हैं।
आगरा में मुस्लिम नौजवान आबिद को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट पीटकर मार दिया, जिसके बाद से इलाक़े में तनाव हैं तथा भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया हैं।
सोमवार देर शाम आबिद अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में उसे संजू, धर्मेंद्र समेत अन्य नामजद लोगों ने घेर कर धारदार हथियार और डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
हमले में आबिद के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं. आरोपी आबिद को खून से लथपथ रेलवे लाइन के किनारे घ्यालवस्था में छोड़ कर भाग गए थे. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आबिद के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आबिद के पिता मोहम्मद वाकर ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, जिला अस्पताल में मेरे बेटे का इलाज करने की जगह मुझसे कहा गया कि पुलिस साथ लेकर क्यों नहीं आए? जाओ पुलिस को सूचना दो उसके बाद इलाज शुरू करेंग।
इस मामले में आगरा पुलिस का कहना हैं कि, 27-02-23 को थाना रकाबगंज क्षेत्र में 2 पक्षों के विवाद में 1 व्यक्ति की मृत्यु व प्राप्त तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर, कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तारी की गई हैं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग दें।