Journo Mirror
भारत

‘मुख्तार अंसारी के बाद अगला नंबर ओवैसी का है’ सोशल मीडिया यूज़र कृष्णा यादव ने असदुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं 5 बार के विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार मुस्लिम नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

ट्विटर पर कृष्णा यादव नाम के यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुख्तार अंसारी के बाद अगला नंबर ओवैसी जी का है, योगी जी ने मुझे कॉल करके बताया है।

इस ट्वीट के बाद से लगातार असदुद्दीन ओवैसी के समर्थक परेशान है तथा उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

इस मामले पर एक्टिविस्ट अबरार अहमद का कहना है कि, इस लड़के की गिरफ़्तारी होनी चाहिए, आख़िर कैसे ये मौजूदा सांसद असदउद्दीन ओवैसी साहब के लिए इतना बड़ा स्टेटमेंट दे रहा है. कहीं कोई बड़ी घटना का प्लान तो नहीं है? दूसरी बात ये योगी जी पर भी आरोप लगा रहा है।

इस घटना को लेकर फतेहगढ़ पुलिस ने बताया कि, ट्वीट कर्ता द्वारा ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। साइबर/सर्विलांस सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment