Journo Mirror
भारत

जेएनयू के नजीब के बाद एएमयू का अशरफ अली 12 दिन से लापता,नही मिला कोई सुराग

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के नजीब के बाद अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी का छात्र अशरफ अली पिछले 12 दिन से लापता है। 12 दिन बीत जाने के बाद भी अशरफ अली का कोई सुराग नही मिल पाया है।

बिहार के अररिया का रहने वाला अशरफ अली एएमयू में बीए (स्पेनिश) अंतिम वर्ष का छात्र है जो एएमयू कैंपस से बीते मंगलवार दोपहर 2 बजे से लापता है लापता होने के बाद से उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है।

एएमयू के छात्रों द्वारा ट्विट करने के बाद विश्वविधालय प्रशासन एवं पुलिस हरकत में आयी है लेकिन अभी तक अशरफ का कोई सुराग नही मिल पाया है।

एएमयू छात्रों द्वारा अशरफ के गायब होने की खबर पर संज्ञान लेते हुए जब सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो उसकी अंतिम लोकेशन दोपहर ढाई बजे आफताब हास्टल के पास देखी गयी थी।

अशरफ कैंपस से गायब होने वाला पहला छात्र नही इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का छात्र नजीब भी 15 अक्टूबर 2016 से लापता है जिसका अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। सीबीआई ने नजीब की फाइल को भी बंद कर दिया है।

अलीगढ़ पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है पुलिस लगातार परिवार एवं दोस्तो से भी बातचीत कर रही है।

ट्वीटर पर भी छात्रों द्वारा अशरफ अली के लिए #WhereIsAshrafAli के नाम से लगातार मुहिम चलाई जा रही है प्रतिदिन हज़ारो छात्र अशरफ अली के लिए ट्विट कर रहे है।

अशरफ अली के गायब होने का मामला बिहार विधानसभा में भी जोकीहाट से एआईएमआईएम के विधायक शाहनवाज ने भी उठाया है तथा उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।

एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार विधानसभा प्रत्याक्षी मशकूर उस्मानी ने ट्विट करते हुए कहाँ कि एक विश्वविद्यालय का परिसर छात्रों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है और जब विश्वविद्यालय अपने छात्रों की सुरक्षा नहीं कर सकता है तो हम डर जाते है।

Related posts

Leave a Comment