Journo Mirror
भारत

पटना: उर्दू टीईटी का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहें छात्रों पर पुलीस का लाठीचार्ज, 4 छात्रों के हाथ टूटे, 50 से ज्यादा जख्मी

बिहार की राजधानी पटना में अपना हक मांग रहें उर्दू टीईटी के उम्मीदवारों पर नीतीश कुमार की पुलीस ने की लाठियों की बौछार।

पुलीस के लाठीचार्ज में 4 छात्रों के हाथ टूट गए तथा 50 से ज्यादा घायल हो गए. खबरों के मुताबिक दर्जनों छात्रों को गिरफ़्तार भी किया गया हैं।

आपको बता दे कि पिछले 7 सालों से आंदोलन कर रहे उर्दू टीईटी के छात्रों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पटना राजभवन तक मार्च निकाल रहें थे. मार्च जैसे ही कारगिल चौक पर पहुंचा तो वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।

जैसे ही छात्रों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोटें आयीं हैं।

छात्रों का कहना है कि, हम पिछले 7 सालों से उर्दू टीईटी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी टेक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. जिसके कारण हमारा भविष्य बर्बाद हो रहा हैं।

पिछले कई सालों से हम प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार द्वारा आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन रिजल्ट नहीं ज़ारी किया जाता।

Related posts

Leave a Comment