मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से हाथापाई के मामले में मुरादाबाद पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने उनके ऊपर मारपीट करने, उपद्रव करने और बंधक बनाने के इल्जाम में एफआईआर दर्ज की है। उनके ऊपर एफआईआर ज़िले के एक पत्रकार ने कराई है।
दर्ज एफआईआर में पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि 11 मार्च को मुरादाबाद के होलीडे रेजीडेंसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लॉबी में कुछ पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत सवाल पूछ लिए जिससे बौखला कर अपने अंगरक्षकों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसाया। इसके बाद वहां उपस्थित सिक्योरिटी गार्ड और 20 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को बुरी तरह मारा पीटा।
वहीं दूसरी ओर सपा ज़िला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने एबीपी न्यूज के उबैदउर रहमान और न्यूज़ 18 के फरीद शम्सी के खिलाफ धारा 160/341/332/353/504/499/120B के तहत मामला दर्ज कराया है।