रविवार को दोपहर बाद खतौली कोतवाली क्षेत्र के भंगेला हाईवे पर सुभाष नामक व्यक्ति की बाइक की साइड को लेकर कुछ लोगों से मारपीट हो गयी थी। जिसका स्थानीय पुलिस चौकी में बैठकर समझौता भी हो गया था।
इस घटना का बदला लेने के लिए सुभाष पक्ष के लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए। जैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकले इन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में ग्राम प्रधान नफीस, इमरान ओ सलमान ज़ख़्मी भी हो गए।
मामला दो अलग अलग सम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस तुरंत हरकत में आगयी। पास के तीन थाने से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि पथराव का विरोध कर रहे मुसलमानों पर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी रोष देखने को मिला।
फिलहाल इस मामले में सुभाष के पिता विजयपाल की ओर से मुस्लिम समुदाय के ऊपर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खतौली थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर तीन थानों की पुलिस तैनात की गई है। मस्जिद में पथराव की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।