उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार बनते हुए बुलडोजर चलना शुरु हो चुका हैं. हाल ही गन्ने का जूस बेचने वाले सतीश गुर्जर की मशीन पर बुलडोजर चलने के बाद अब मुसलमानों के घर और मदरसों पर भी बुलडोजर चल गया हैं।
मामला बहराइच के विकास खंड फखरपुर की ग्राम पंचायत अजीजपुर का हैं. जहां पर प्रशासन ने मुसलमानों के दर्जनों घर एवं मदरसे को अवैध बताकर तोड़ दिया।
मदरसे में 150 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते थे. मदरसा शहीद होने के कारण सभी बच्चों को भविष्य बर्बाद हो गया तथा मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक बेरोजगार हो गए।
Yogi Adityanath की शपथ से पहले एक्शन में बुलडोज़र, बहराइच में बुलडोज़र ने कोर्ट के आदेश के बाद एक दर्जन अवैध मकान गिराए#YogiAdityanath #UttarPradesh pic.twitter.com/JGBW8RtEmc
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) March 22, 2022
प्रशासन का कहना हैं कि, मदरसा और मकान कब्रिस्तान व खलिहान की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके बनाए गए थे. इसलिए इनको कोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया हैं।
प्रशासन ने भारी पुलिसबल की तैनाती में कार्यवाही करते हुए मदरसे के साथ साथ मोहम्मद रईस, रहमतउल्ला, अब्दुल रहमत, शमशुद्दीन, मोहम्मद जाहिद इत्यादि के पक्के मकान तोड़ दिए।