Journo Mirror
भारत

तमिलनाडु: तिरुपूर पुलिस ने फेक न्यूज फैलाने के आरोप में RSS कार्यकर्ता “सरवण” को गिरफ्तार किया

तमिलनाडु की स्टालिन सरकार फेक न्यूज़ को लेकर काफ़ी सतर्क नज़र आ रहीं हैं, जिसके चलते किसी भी अफ़वाह फैलाने वाले बख्शा नहीं जा रहा हैं।

तिरुपूर में पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता को फेक न्यूज फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्यवाही सत्ताधारी DMK पार्टी के नेता की शिकायत पर की हैं।

आरएसएस कार्यकर्ता सरवण प्रसाद पर आरोप हैं कि, उसने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए यह दावा किया था कि डीएमके के पांच लोग एक स्कूल के अंदर अवैध शराब बना रहे हैं।

इस दावे की जब पुलिस ने जांच की तो पता चला ये फोटो मॉर्फ करके बनाई गई है. 2021 में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने इसके लिए 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएमके यूथ विंग के सचिव बालासुब्रमण्यम ने आरएसएस कार्यकर्ता के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद साइबर क्राइम यूनिट ने कोयम्बटूर से सरवण प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment