देश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर पूरा देश चिंतित है। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में अविश्वसनीय बढ़ोतरी देखने को मिला हैं। कल के आंकड़े ने पिछला सारा रेकॉर्ड तोड़ दिया है। कल लगभग साढ़े तीन लाख लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। जिसमे से 2014 लोगों की मौत हो गयी।
कोरोना वायरस ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है। सरकारी और निजी अस्पताल ऑक्सिजन और बेड की भारी कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में आम जनता में भारी दहशत का माहौल है।
लोगों ने अब सरकारी व्यवस्था पर भरोसा ही छोड़ दिया है। लोग आपस में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से मदद मांग रहे हैं। और सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
सुविधाएं मुहैया कराने में पूरी तरह नाकाम सरकार पर लोगों का ग़ुस्सा फूट रहा है। आम जनता से लेकर तमाम समाज सेवी और कई फिल्मी सितारे भी सरकार पर हमलावर हैं और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।
लेकिन तथाकथित राष्ट्रवादी फिल्मी सितारे जो हमेशा सरकार की पैरोकारी करते हैं आज भी चुप हैं। वैसे तो उनका चुप रहना स्वाभाविक है लेकिन आज परिस्थिति कुछ और है। सरकार की कुव्यवस्था के कारण लोग मर रहे हैं।
किसान आंदोलन के समय जब हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भारत सरकार की आलोचना की थी तब बॉलीवुड के सारे अभिनेता सरकार के बचाव में आगये थे। अजय देवगन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, कंगना रनौत से लेकर अमिताभ बच्चन ने भी सरकार के बचाव में ट्वीट किया था। और आज जब सरकार से सवाल करना है तो ये सारे चुप हैं।
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इन सितारों की चुप्पी पर सीधा निशाना साधते हुए इन्हें कायर और डरपोक कह डाला है। उन्होंने लिखा है कि ‘याद रहे!
आज चुप बैठने वालों को इतिहास ‘कायर’ की संज्ञा देगा।
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1385101956444688386?s=19

