जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव कोरोना संक्रमण के बीच नेपाल से दवाइयां मंगाकर गरीबों की मदद कर रहे हैं।
कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में जरूरी दवाएं की क़िल्लत हो गई है लोग जरूरी दवाइयों के आभाव में मौत को गले लगा रहे है वहीं बिहार से अच्छी ख़बर सामने आ रही है पूर्व सांसद पप्पू यादव नेपाल से दवाइयां मंगाकर लोगों की मदद कर रहे है।
पप्पू यादव ने कहा कि “बिहार में कोरोना से स्थिति भयावह हो चुकी है और बिहार में कोरोना संकर्मित मरीजों की संख्या 20000 से अधिक हो चुकी है लेकिन अस्पतालो में बेड की संख्या 3000 भी नहीं है”।
श्री यादव ने सिप्ला एवं हेट्रो कंपनी द्वारा बिहार को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां न सप्लाई करने पर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दवाइयों के आभाव में किसी की मृत्यु होती हैं तो बिहार में सिप्ला को हमेशा के लिए बंद करा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह धमकी नही है, मेरा कठोर निर्णय है।
बिहार में एक-एक व्यक्ति को रेमिडीसीवीर आदि दवाई उपलब्ध नहीं हुआ तो राज्य में Cipla और Hetero जैसी दवा कंपनियों को बंद करवा देंगे।
उनका ऑफिस, सेल्स मार्केटिंग ठप्प करवा देंगे।
यह कोई धमकी नहीं, मेरा कठोर निर्णय है।@Cipla_Global @heteroofficial pic.twitter.com/38kH7eFcel— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 22, 2021
सिप्ला एवं हेट्रो पर बड़ा आरोप लगाते हुए श्री यादव ने कहा कि ये ड्रग्स माफियाओं से मिलकर दवाओ की ब्लैक मार्केटिंग करा रही है
उन्होंने सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि जब आपके एम्स के डायरेक्टर लिखकर देते है की रेमडेसवीर इंजेक्शन कोरोना में कारगर नहीं है फिर भी डॉक्टर रेमडेसवीर को क्यों लिख रहे है।
श्री यादव ने इसका कारण बताते हुए कहा कि डॉक्टर रेमडेसवीर इसलिए लिख रहे है ताकि उन्हें अपना कमीशन मिलता रहे और उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे दवाओ में पैसे की बचत नही है इसलिए डॉक्टर द्वारा रेमडेसवीर लिखा जा रहा है।
पप्पू यादव को इससे पहले भी लोगों की मदद करते हुए देखा गया है उन्होंने पटना में बाढ़ के दौरान अपने जान का प्रवाह किए बिना लोगों की मदद करते नज़र आए थे जिसके बाद नेशनल मीडिया एवं सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी थी।