वर्षो से शांत रहने वाला पहाड़ी राज्य उत्तराखंड आजकल पूरी तरह से नफ़रत के जाल में फंस चुका हैं, आए दिन उत्तराखंड के हिंदुओं को मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काने की साज़िश रची जा रहीं हैं।
टिहरी गढ़वाल के चंबा में कथित लव जिहाद के विरोध में हिंदुत्ववादियों ने एक रैली निकाली थीं जिसके ज़रिए खुलेआम मुसलमानों को शहर छोड़ने की धमकी दी गईं।
रैली का आयोजन बजरंग दल द्वारा किया गया था, जिसमें “जिहादियों चंबा छोड़ो” एवं “जय श्रीराम” के नारे लगाए गए थे।
रैली के दौरान एक नफरती स्पीकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, सभी क्षेत्रवासी इस आंदोलन में शामिल होकर इसको सफल बनाए एवं जिहादी मानसिकता के लोगों को दुकान और मकान किराए पर ना दे, अपने आसपास रहने ना दे, ऐसे लोगों से तुरंत दुकान और मकान खाली कराएं।
इसके अलावा उत्तराखंड के ही अल्मोड़ा में भी विश्व हिंदू परिषद द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गईं थीं, जिसमें मुसलमानों के ख़िलाफ़ “हिंसा एवं काटने” के नारे लगाए गए थे।
आपको बता दें कि, यह रैली आजकल पूरे भारत में खुलेआम निकाली जा रहीं हैं, इनके आयोजकों के ख़िलाफ़ ना तो बीजेपी शासित सरकार कार्यवाही करती हैं और ना ही सेक्युलर पार्टियों की सरकार कार्यवाही करती हैं।