Journo Mirror
India

बिहार उपचुनाव के लिए RJD द्वारा ज़ारी स्टार प्रचारकों की सूची से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का नाम गायब

बिहार की दो सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव का परिवार टूटता हुआ नज़र आ रहा हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ़ से ज़ारी स्टार प्रचारकों की सूची से लालू यादव की बीवी, बेटी एवं बड़े बेटे का नाम उड़ा दिया।

हाल ही में बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव होने वाले हैं. इन दोनों सीटों से आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारने का फ़ैसला लिया।

आरजेडी ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची इलेक्शन कमीशन को भेजी है. जिसमें से लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों का ही नाम उड़ा दिया हैं।

आरजेडी की स्टार प्रचारकों की सूची में लालू प्रसाद यादव की बीवी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एवं राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती का नाम ही नहीं है।

आरजेडी की स्टार प्रचारकों की सूची से नाम गायब होने पर तेजप्रताप यादव ने दुःख जाहिर करते हुए लिखा है कि

“ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया।
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।।”

तेजप्रताप यादव के अनुसार “मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था. इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं, दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी।”

ट्वीटर पर तेजप्रताप यादव के एक प्रशंसक ने लिखा हैं कि “क्षुब्ध हूं तेजू भैय्या. आप बड़े थे, लालू जी के उत्तराधिकारी आप थे पर खुशी से आपने कुर्सी छोड़ी छोटे भाई के लिए. तेजस्वी को इस बलिदान का सम्मान करना चाहिए था. लेकिन उसने निरंतर आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचे. आलम यह है की अब पार्टी तक में आपकी जगह नहीं. दुखी हूं भैय्या. मन व्याकुल है।”

Related posts

Leave a Comment