कोराेना काल में लोगों को मदद कर शुर्खिया में आई नूरी खान को मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये जानकारी नूरी खान ने अपने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के दिया है उन्होंने कहा ट्वीट करते हुए लिखा की मुझे उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है धारा 188 /353/269/270/03 की कार्यवाही कर मुझे ज़ैल भेजने की तैयारी है,मेरा जुर्म सिर्फ़ इतना है कि मैंने कोविड संक्रमितों के साथ लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया था और फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर बांट रही थी।
मुझे उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है धारा 188 /353/269/270/03 की कार्यवाही कर मुझे ज़ैल भेजने की तैयारी है,मेरा जुर्म सिर्फ़ इतना है कि मैंने कोविड संक्रमितों के साथ लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया था और फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर बांट रही थी।@ZakirAliTyagi (टीम) pic.twitter.com/bQyYtKsiJT
— Noori Khan (@NooriKhanINC) April 27, 2021
कांग्रेस नेत्री के गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार खुद तो कुछ कर नहीं पा रही है और जो कोविड में मरीज़ों को ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध करवा रहा है उसे गिरफ्तार कर रही है
उज्जैन में कॉंग्रेस नेत्री @NooriKhanINC की गिरफ़्तारी @ChouhanShivraj जी की तानाशाही है ।
शिवराज सरकार खुद तो कुछ कर नहीं पा रही है और जो कोविड में मरीज़ों को ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध करवा रहा है उसे गिरफ्तार कर रही है !
उज्जैन में कॉंग्रेस नेत्री @NooriKhanINC की गिरफ़्तारी @ChouhanShivraj जी की तानाशाही है ।@OfficeOfKNath@INCMP@digvijaya_28@jitupatwari https://t.co/USr2RNY0H9— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) April 27, 2021