बिहार के कद्दावर नेता एवं पूर्व लोकसभा सांसद मरहूम सैयद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अपने पिता की लाश को सीवान लेजाकर अंतिम रस्म अदा करना चाहता है लेकिन दिल्ली सरकार शहाबुद्दीन की लाश देने से मना कर रही है।
शहाबुद्दीन का बेटा दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के बाहर मायूसी की हालत में खड़ा है कोई भी राजनीतिक पार्टी का नेता उसका साथ नही दे रहा है।
जिस पार्टी को शहाबुद्दीन ने पूरी उम्र दे दी उसके नेता भी सिर्फ ट्वीटर के माध्यम से शहाबुद्दीन के लिए आवाज़ उठा रहे है लेकिन एक नेता आज भी ऐसा है जो शहाबुद्दीन के बेटे के साथ खड़ा है।
दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के बाहर शहाबुद्दीन के बेटे का साथ देने मशहूर शायर एवं कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे तथा ओसाम को भरोसा दिलाया की आप अकेले नही है में आपके साथ हूँ।
इमरान प्रतापगढ़ी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचने के बाद अन्य दलों के कुछ नेता भी धीरे-धीरे अस्पताल पहुंचने लगें तथा शहाबुद्दीन के बेटे का साथ देने लगें।
इमरान प्रतापगढ़ी लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी शहाबुद्दीन की लाश को सीवान ले जाने की वकालत कर चुके है।