Journo Mirror
India Politics

देशवासियों के घर उजड़ रहे हैं और प्रधानसेवक का करोड़ों का आशियाना बन रहा है :- रोहन गुप्ता

देश कोरोना महामारी के बुरे दौर से गुज़र रहा है लोग स्वास्थ सुविधाओ के आभाव में दम तोड़ रहे हैं वही देश में सैंट्रल विष्टा प्रोजेक्ट पर हजारों करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।

कोरोना संकट के बीच इस तरह के निर्माण पर रोक की मांग करते हुए कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज रोहन गुप्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “देशवासियों के घर उजड़ रहे हैं और प्रधानसेवक का करोड़ों का आशियाना बन रहा है”।

सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री के नए आवासीय परिसर के साथ-साथ अपने विशेष सुरक्षा समूह आवास, उप-राष्ट्रपति के एन्क्लेव, केंद्रीय सम्मेलन, नई संसद भवन का निर्माण हो रहा है जिसमे कुल अनुमानित लागत 13,450 करोड़ रुपये है।

इस निर्माण कार्य पर रोक की मांग कांग्रेस पार्टी कोरोना संकट के शुरुआती दौर से ही करती आ रही है लेकिन वर्तमान संकटकाल में रोक लगाने की मांग जोर पकड़ लिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सेंट्रल विस्टा के लिए 13,450 करोड़ रुपए से देश में 45 करोड़ भारतीयों को पूरी तरह से टीकाकरण के साथ ही 1 करोड़ ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 6000 रुपया न्याय योजना के तहत 2 करोड़ परिवारों को दिया जा सकता था
लेकिन, पीएम का अहंकार लोगों के जीवन से बड़ा है।

Related posts

Leave a Comment